चांपा की बत्ती गुल,जंक्शन होने के बाद भी सुविधाओं का है अभाव, स्टेशन मास्टर से लेकर डीआरएम तक नहीं दे रहे ध्यान…

जांजगीर चांपा 21 जुलाई 2023
पिछ्ले कुछ वर्षो से चांपा जंक्शन रेलवे स्टेशन में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं बढ़ी है,जो थी उसे भी तोड़ा जा रहा। यहां तक सभी प्लेटफार्म में वाटर कूलर थी जिसे निकाल दिया गया है ।मेनरोड से दिव्यांगो के लिए रैम्प की व्यवस्था नहीं है ।रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सभी दुकानों को तोड़ दिया गया था किंतु अभी तक यहां यात्रियों के लिए परिसर के बाहर पार्किंग, शॉप और शौचालय की व्यवस्था रेलवे द्वारा नहीं की जा रही ।

रेलवे परिसर में जो शौचालय काम चलाऊ बना है उसकी साफ सफाई तक ठीक से नहीं की जाती उसमें आएदिन ताला लटका रहता है। जिसकी शिकायत स्टेशन मास्टर दीपक सरकार से करने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है। रेलवे स्टेशन में लगा चांपा जंक्शन के बोर्ड की लाइट को मरम्मत की जरूरत है लेकिन स्टेशन मास्टर को उसकी भी परवाह नहीं ना ही किसी का भय है।

हमारे क्षेत्र के नेताओं का परिचय सीधे डीआरएम और रेल मंत्री से होने के बाद भी जिले के सबसे मुख्य स्टेशन की स्थिति समझ से परे है। जिले के कलेक्टर और एसपी जांजगीर नैला,अकलतरा तो जाते हैं किंतु चांपा की सुध उन्हें भी नही है ।सभी अधिकारी और नेताओं से चांपा की जनता की मांग है चांपा जंक्शन को पुनः उसके अनुरूप सुसज्जित करने हेतु प्रयास करें।