
जांजगीर चांपा 03 अक्टूबर 2023
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1980 में हुआ ।इसके बनने के बाद हजारों की संख्या मे आसपास के लोगों को रोजगार देने के लिए काम किया ।साथ ही एक ज़िम्मेदार प्लांट की भूमिका निभाते हुए इस वर्ष चांपा शहर के मंझली तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रकाश इंडस्ट्रीज की ओर से कराया गया। जिस बारिश मे तालाब का पानी बहकर व्यर्थ हो जाता था वह अभी तक और पानी लेने में सक्षम बन गया है। मंझली तालाब स्थित यह तालाब चांपा के मध्य में है जिसके कारण शंकर नगर, बरपाली, मंझली तालाब और आसपास के एरिया में पानी की कमी नहीं होगी ।


पौधारोपण के लिए भी प्रकाश इंडस्ट्रीज ने अवर सिटी फाउंडेशन चांपा और कई संस्था के साथ मिलकर और भी कई सामाजिक कार्य कराए हैं ।प्रकाश इंडस्ट्रीज का भविष्य चांपा और चांपा के लोगों के लिए और भी कारगर साबित होगा । अपेक्षा है कि यह प्लांट आगे बढ़ते हुए ऐसे ही शहर की प्रगति में सहयोग प्रदान करता रहे ।