चांपाजांजगीर चांपा
सुशासन दिवस पर चाम्पा में नहीं दिख रहा अनुशासन, रोड को बना रखा है रेत,गिट्टी रखने की जगह,लोग हो रहे परेशान, एक्सिडेंट का भी खतरा…

जांजगीर चांपा 25 दिसम्बर 2023
जैसे ही शहर में रोड को बनाकर तैयार किया जाता है,दूसरे ही पल नाली बनाने के नाम पर नाली की सारी गंदगी रोड पर डालकर रोड को तो खराब करते ही हैं, आने जाने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। कई दिनों तक धूल का गुब्बार उड़ता रहता है, वहीं दूसरी ओर घर बनाने के नाम पर लोग अपने घर बनाने की सामग्री रेत, गिट्टी, ईट आदि रोड पर रखकर कई महिनों तक आवागमन को बाधित कर दे रहे हैं।

प्रशासन के लोगों के पास इनपर लगाम कसने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं हैं, लेकिन वो भी किसी तरह महीना काटकर अपने सैलरी का इंतजार करते हैं। लोगों की इन समस्याओं से अधिकारियों को भी कोई सरोकार नहीं रह गया है। चाम्पा की जनता भी ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनकर ठगा महसूस कर रही है।
