
जांजगीर चांपा 26 दिसंबर 2023
हमारा संकल्प..विकसित भारत
शिविर की तैयारी का जायजा लेने नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय, नगर पालिका कर्मचारी चैतराम,भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश मोदी और युवा साथी विकास तिवारी और दीपेश अग्रवाल पहुंचे ।
” केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा संचालित योजना को ज्यादा से जायदा तक पहुंचाने हेतु राज्य सरकार के द्वारा आयोजित लाभार्थी शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि हमारा संकल्प – विकसित भारत का सपना पूरा हो सके,इस आयोजित लाभार्थी शिविर में संबंधित योजना के अधिकारी, कर्मचारी एवं नगर पालिका चांपा के द्वारा योजना की जानकारी स्पष्ट रूप से दी जाएगी…अतः योजना की जानकारी हेतु जरूर पहुंचे….
1.प्रधानमंत्री आवास योजना
2.राशन कार्ड
3.आयुष्मान कार्ड
4.प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
5.प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

उपरोक्त योजना और अन्य केंद्र की योजना की जानकारी इस शिविर के माध्यम से भी दी जाएगी…अतः इस शिविर पर इसका अधिक से अधिक लाभ लेवे…केंद्र से संबंधित योजनाओं का फॉर्म भी वही भरा जा सकेगा..!!
दिनांक -27.12.23 दिन बुधवार
पहला शिविर – : सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक,भोजपुर सब्जी बाजार चांपा
दूसरा शिविर -: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक,परशुराम चौक चौपाटी के पास
टिप -: जिन हितग्राहियों को लाभ मिल चुका हो वो भी वहा पहुंचकर अन्य योजना की जानकारी ले सकते है और अन्य लोगो को लाभ दिलवा सकते है।