
चांपा जांजगीर 15 फरवरी 2025
लगातार 2 पंचवर्षीय से चांपा नगर पालिका पर कांग्रेस का शासन था हैट्रिक की आस को तोड़ते हुए भाजपा ने अपना कब्जा पालिका पर जमा लिया है । इसके साथ ही प्रदीप नामदेव पहले अध्यक्ष हैं जिन्होंने दोबारा यह पद ग्रहण किया है क्योंकि आजतक के इतिहास में कोई भी दोबारा इस पद पर नहीं बैठा था। कुल 16 पार्षद भाजपा के साथ 10 कांग्रेस और 1 निर्दलीय प्रत्याशी ने पालिका में स्थान बनाया है । देखें किसे मिले कितने वोट
