छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
कापन रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटा अज्ञात युवक, जी.आर.पी. थाना चांपा का मामला…

चांपा जांजगीर 25 दिसंबर 2024
अज्ञात मृतक पुरुष उम्र लगभग 45 वर्ष जीआरपी थाना चांपा के मर्ग क्रमांक 89/2024 धारा 194 BNSS में दर्ज है ।घटना दिनांक 24 दिसंबर 2024 की है । युवक का पहनावा नीला जींस और ग्रे टी शर्ट है । युवक की जानकारी होने या पूछताछ के लिए जीआरपी थाना से 9479159686 पर संपर्क करें।
