गौरव ग्राम पंचायत सिवनी में शुभांशु मिश्रा निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित,सर्वसम्मति से हुआ ऐतिहासिक निर्णय,सिवनी नैला के इतिहास में पहली बार निर्विरोध चयन

चांपा जांजगीर 09 मार्च 2025
सिवनी नैला की गौरव ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शुभांशु मिश्रा को सर्वसम्मति से निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। यह पहली बार है जब इस पंचायत में उपसरपंच का चयन बिना किसी प्रतिद्वंद्विता के हुआ है। ग्रामवासियों और पंचों ने एकमत होकर शुभांशु मिश्रा पर विश्वास जताया, जिससे यह चुनाव लोकतंत्र और आपसी एकता का उदाहरण बन गया।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की सूची
सरपंच: रघुवीर बरेठ
पंच:
जितेंद्र कुमार बरेठ
अनिता बरेठ
मंगल राम बरेठ
आरती राठौर
प्रियंका राठौर
ध्रुव गढ़ेवाल
नंदिनी सूर्यवंशी
मनोज लाठिया
भारती पाण्डेय
लक्ष्मीन चौहान
कोमल मानिकपुरी
सुकेश शर्मा
सूर्यनारायण राठौर
शांति कश्यप
शुभांशु मिश्रा
द्वासराम बरेठ
अमरीका बाई बरेठ
मनोज कुमार बरेठ
सत्यनारायण धीवर
कौशल्या बाई खैरवार
ग्राम विकास के लिए किया प्रतिबद्धता व्यक्त
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभांशु मिश्रा ने इसे अपने समर्थकों और ग्रामवासियों की जीत बताया। उन्होंने कहा,
“यह निर्णय न केवल मेरे लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे गाँव की एकता और विश्वास का प्रतीक है। मैं ग्राम विकास के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। गाँव की मूलभूत सुविधाओं में सुधार और हर नागरिक की बेहतरी मेरी प्राथमिकता रहेगी।”
गाँव के लोगों ने भी इस निर्णय पर खुशी जताई और कहा कि शुभांशु मिश्रा एक कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति हैं, जो गाँव की उन्नति के लिए बेहतर कार्य करेंगे।
गौरव ग्राम पंचायत में यह निर्विरोध चयन लोकतांत्रिक मूल्यों और सामूहिक सहयोग का एक नया अध्याय लिख रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जा रहा है।
