प्रयास गौ सेवा संस्थान चांपा द्वारा मंझली तालाब वार्ड क्रमांक 25 के नाला में गिरे एक गौ माता को किया गया रेस्क्यू

जांजगीर चांपा 23 सितंबर 2023
प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा को आज दिनांक 23.09.2023 को सूचना प्राप्त हुआ के गौ माता मंझली तालाब के पास एक गौमाता काफी देर से बड़े से नाला में गिर गया है,तत्काल गौसेवकों सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुँच रेस्क्यू चालू किया गया। वहां देखने से पता चला कि गौमाता संकरे नाला में 6 फीट से अधिक गहरे नाले फंसा हुआ है और ऊपर की चोड़ाई बेहद कम है साथ ही गौमाता को चोट भी लगा हुवा है । गौसेवकों व ऊर्जावान नवयुवकों की मदद से सफलता पूर्वक गौमाता को रेस्कयू किया गया एवम् हमारे वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉक्टर राजेंद्र देवांगन सर द्वारा सफलता पूर्वक गौ माता इलाज किया गया ।इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने में वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉ राजेंद्र देवांगन और ऊर्जावान गौसेवकों ,नवयुवकों का योगदान रहा।
प्रयास सेवा संस्थान का निवेदन
आप सभी को कभी सूचना मिले कोई भी गौ माता दुर्घटना में घायल है या बीमार है, तत्काल प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा को सूचित करें आपके माध्यम से एक अल्प सूचना व जानकारी भी एक गौ सेवा का रूप एवम् गौ सेवा ही है।
सुचना हेतु संपर्क सूत्र : 88390 59074 , 90396 23386
