जांजगीर चांपा

चांपा में जगदल्ला स्थित पुराने SP निवास में बन सकता है स्विमिंग पुल, नहाने और मौज मस्ती के कारण हो रही बच्चों की मौत,किसी स्थान को दोष देना होगा गलत…

जांजगीर चांपा 24 अगस्त 2023

आपको बता दें कि जबसे जांजगीर चांपा जिला बना है तबसे सभी विभाग का बटवारा दोनो शहरों के मध्य होना था,जिला कलेक्ट्रेट जांजगीर में बना वहीं एसपी निवास के लिए सिंचाई कॉलोनी जगदल्ला के बगल में स्थित बंगला को निश्चित किया गया था, कुछ दिन एसपी वहा रहे भी ,फिर उनका निवास जांजगीर शिफ्ट कर दिया गया।

खंडहर में तब्दील बंगला

पिछले कुछ समय से लोगों में प्रकृति के प्रति रुचि बढ़ी है और नहाने मौज मस्ती के लिए खतरे की जगह भी जाने से नहीं चूक रहे, ऐसे में शासन की ज़िम्मेदारी है की उनके लिए खाली पड़े स्थान को चिन्हित कर वहां बच्चो को तैराकी सिखाने और नहाने की व्यवस्था के लिए स्विमिंग पुल चांपा शहर में भी बनाए । किसी भी बच्चे की मृत्यु से पूरा परिवार आहत हो जाता है, कुदरी बैराज का भी अपमान पिछले कुछ दिनों से किया जाता रहा,जबकि इसमें अभिभावक और शासन दोनों को ध्यान देने की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button