
चांपा जांजगीर 23 नवंबर 2024
भोजपुर में बहुत से प्रकाश इंडस्ट्रीज़ में काम करने वाले लोग मकान बनाकर रहते हैं ।जिनमें से एक परिवार बाहर गया हुआ है ,सुने मकान की कई दिनों तक जानकारी लेने के बाद ही चोर चोरी को अंजाम देते हैं। लेकिन चांपा की 112 हो या पेट्रोलिंग टीम ने चोरों को खुली छूट दे रखी है ।

चांपा थाना प्रभारी अपने पारिवारिक संबंध मंत्री से होने के कारण निश्चिंत घूमते हैं कि चांपा से ट्रांसफर होने पर उनका प्रमोशन होना तय है । चाहे चांपा में अवैध परिवहन का मामला हो, शराब का या फिर चोरी की घटना बढ़ने का । बाहर गया परिवार फोन से संपर्क कर रहा थाना प्रभारी महोदय को किंतु वे किसी पीड़ित का फोन कब रिसीव करते हैं ।
पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा को ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
