बिलासपुर

चांपा सट्टा किंग के दो गुर्गे बिलासपुर में गिरफ्तार , किंग पुलिस की पकड़ से बाहर … पढ़ें पुरी ख़बर …

बिलासपुर 16 मई 2023

चांपा शहर है सटोरियों के लिए मशहूर , गली गली में खिलाया जाता है सट्टा । युवा वर्ग जमीन जायदाद गिरवी रखकर चोरी डकैती करके खेल रहे हैं सट्टा । पुलिस बनी हुई है मुकदर्शक शहर का ह्रदय स्थल चांपा थाना चौक ही है सट्टे का गढ़



आरोपियों के नाम 1. चेतन देवांगन उर्फ बिन्नू देवांगन उम्र 31 साल साकिन हजारी गली लक्ष्मी टायपिंग सेंटर के पास चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. 2. साजिद अली पिता रसीद अली उम्र 29 साल साकिन थानापारा पोस्ट ऑफिस रोड चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग.

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के हमराह में तोरवा पुलिस के द्वारा एसीसीयू के सहयोग से अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान सूचना मिली कि पानी टंकी के पास रेल्वे मोटरसायकल पार्किंग बिलासपुर में चेतन देवांगन उर्फ बिन्नू एवं साजिद अली के द्वारा आईपीएल मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन जुआ खिलाया जा रहा है जिसकी सूचना पर मौके पर आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया उनके कब्जे से 07 नग मोबाईल ,01 नग केलक्यूलेटर सटटा पटटी, 03 नग पेन व नगदी रकम 2000 रूपये जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, एससीयू प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव उनि. अजय वारे सउनि भारत सिंह मरकाम (तोरवा ) प्र. आर. बलबीर सिंह आरक्षक तरूण केशरवानी, सरफराज खान, अशोक चंद्राकर, यशपाल टंडन की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button