चांपाछत्तीसगढ़

भगवान परशुराम चौक चाम्पा में चांपा सेवा संस्थान ने किया रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर्व में भव्य आयोजन,भगवान परशुराम की भव्य आरती से शुभारंभ, सभी वर्गों का मिला सहयोग…

जांजगीर चांपा 24 जनवरी 2024

चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रीरामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रामो्त्सव के अवसर पर स्थानीय भगवान श्री परशुराम जी चौक पर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये अध्यक्ष मनोज मित्तल,शारदा मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर स्थल वंदना की प्रथम सत्र भजन संध्या शिवजी चौधरी, महावीर सोनी,धीरज सोनी, सुनील वनकर के स्वर से श्रीराम वंदना से सुरभित वातावरण के साथ संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा ने क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले, जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं चांपा सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, तहसीलदार के के जायसवाल,छत्तीसगढ़ गौरव कवि डॉ .सुरेन्द्र दुबेजी, डॉ जीपी दुबे,आचार्य पंडित पदमेश शर्मा के नेतृत्व में सहयोगी सिद्धनाथ सोनी, नारायण मित्तल, योगेश अग्रवाल, अरूण उपाध्याय, मयंक उपाध्याय, प्रियांशु पाढ़ी, सिद्धार्थ पाठक,गणेश श्रीवास, शैलेन्द्र तिवारी, बजरंग देवांगन,शिव प्रकाश देवांगन, डेरिहा प्रसाद सोनी,राजेन्द्र तिवारी, रामनारायण मोदी, सुनील मनवानी, बलवीर सिंह ढिल्लों, सरफराज मेमन ,मुस्तन बोहरा,चंद्रशेखर पांडे, पप्पू थवाईत, प्रदीप देवांगन, कांति भूषण राठौर, प्रमोद कुर्रे,पवन यादव,अभिषेक वनकर एवं उत्साहित, आनंदित, भक्ति भाव से परिपूर्ण विशाल जनसमूह सहित सहयोगियों ने शानदार आतिशबाज़ी शंखनाद घंटनाद, पंचोपचार विधि से प्रभु श्रीराम के दशावतार अंश भगवान परशुरामजी की भव्य, तेजोमय, नयनाभिराम महाआरती पूजन, विशेष रूप से तैयार सवा क्विंटल बूंदी लड्डू श्रीराम प्रसाद अर्पित किया गया ।

द्वितीय सत्र कवि सम्मेलन का आगाज़ कविगण परिचय सुनील वनकर ने करते हुए जय थवाईत, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, सत्यनारायण सोनी, सुशांत चौधरी, कृष्ण कुमार देवांगन, मनोज विरानी, चांपा सेवा संस्थान महिला विंग अध्यक्ष अन्नपूर्णा सोनी, सचिव मधुलता देवांगन,पदमा शर्मा ,रजनी सोनी, हेमा सोनी, श्वेता राठौर,धार्वी देवांगन, आराधना श्रीवास, प्रियवंदा पांडे,मणिमाला शर्मा, दीप्ति सोनी, पूनम गौरहा, दुर्गेश नंदिनी स्वर्णकार के कर-कमलों से आमंत्रित कविगण छत्तीसगढ़ गौरव डॉ सुरेन्द्र दुबेजी, बंशीधर मिश्रा,सुश्री सोनी मिश्रा, रमेश विश्वहार, हीरामणि वैष्णव, प्रशांत बजरंगी का सम्मान कौशे्य शाॅल,रजतनिर्मित श्रीरामजी दरबार, अभिनंदन पत्र, माल्यार्पण से कर अतिथि सत्कार परंपरा पूर्ण की संस्थान के श्रीरामो्त्सव आयोजन के दौरान नगर के युवा सेवा भावी धीरज मनवानी,प्रतीक मनवानी,साहिल खुबवानी,अंश खुबवानी,विनय धामेचा, मोहित गुरनानी, विशाल विरानी बंधुओं ने अनवरत भंडारा सेवा प्रदान की आभार प्रदर्शन करते हुए संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा ने नागरिकों के सहभागिता सहयोग एवं चाम्पा सेवा संस्थान के प्रति सतत् विश्वास प्रदान कर कार्यक्रम को सफल आनंदमय बनाने, आगामी आयोजन में सहयोग की अपेक्षा हेतु विनम्र भाव से धन्यवाद दिया!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button