
चांपा जांजगीर 16 अप्रैल 2025
एक दशक से भी अधिक समय से चांपा का बस स्टैंड गौरव पथ चांपा में बनाया गया था वेटिंग हाल से लेकर दुकानें तथा सुलभ शौचालय और ठंडे पानी के लिए वाटर मशीन तक लगी हुई है । कमी है तो सिर्फ बसों के रूट चार्ट,समय सारणी और टिकट काउंटर की ।

वर्तमान में बस ऑपरेटर की मनमानी के चलते बस को गौरव पथ में ही खड़े कर दिया जाता है यात्रियों को खासकर महिलाओं को पेशाब तक जाने के लिए परेशान होना पड़ता है । प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा मासूम जनता को भुगतना पड़ रहा है ।
नगर पालिका परिषद चांपा में भाजपा का शासन आने से अब जनता को बस स्टैंड का भी लाभ पूरा पूरा मिलेगा ऐसी जनता को आशा है ।