
चांपा जांजगीर 24 जुलाई 2024
पिछले कुछ समय से कलेक्टर के कहने पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है इसी कड़ी में जिला परिवहन कार्यालय के सामने बने टेंट नुमा दुकानों को भी ध्वस्त किया गया लेकिन मजे की बात यह है की करोड़ों की भूमि पर जो अतिक्रमण है कई शिकायतों के बाद भी तहसीलदार और कलेक्टर इसको तोड़ने रुचि नहीं दिखा रहे ।


कुछ वर्ष पहले तहसीलदार और पटवारियों की टीम ने मौका मुआयना कर अवैध दुकानों पर लाल स्याही से क्रॉस ❌ चिन्ह बनाकर अवैध दुकानों को चिन्हांकित किया था। लेकिन आज भी उन दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है और इन दुकानों के सामने बड़े बड़े ट्रक मुख्य मार्ग पर दुर्घटना को न्योता देते है । गरीबों के पेट पर लात मारने वाले ये अधिकारी किसी अमीर का दुकान कितनी जल्द तोड़ते हैं देखने का विषय है ।
