
जांजगीर चांपा 23 जनवरी 2024
22 जनवरी 2024 ऐसा ऐतिहासिक दिन रहा जिसका पूरा विश्व इंतजार कर रहा था, श्री राम जी के अयोध्या मे नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने का यह दिन भारत में सभी गांव शहर में विभिन्न आयोजन किए गए।

अवर सिटी फाउंडेशन चाम्पा की समाज सेवी संस्था ने डोंगाघाट मंदिर में प्रभु श्री राम की जैसी अयोध्या वाली छवि लगाकर दीपक से जय श्री राम लिखा । लोगों ने सेल्फी लेकर प्रभु श्री राम के साथ फ़ोटो खींचकर इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया। साथ ही संस्था द्वारा दीपदान के लिए पत्ते का दोना में दीप जलाकर लोगों से दीपदान कराया और प्रसाद वितरण किया।


इस कार्यक्रम में डोंगाघाट के सभी पुजारी पंडितों, अमृत गुप्ता, शीतल दुबे,रमेश देवांगन, मिंटू अग्रवाल, गिरिजा शंकर देवांगन, जीतू सोनी,अर्चना विकास तिवारी,अनिता प्रतीक पटेल,लिंकी उमेश वैष्णव , पुष्पराज वैष्णव और सभी चांपावासियों का विशेष सहयोग रहा।
