
जांजगीर चांपा 15 जनवरी 2024
अगर आप गीत लिखने और गीत गाने का शौक रखते है अगर आपको लगता है अभी भी आपको एक सही प्लेटफार्म की जरूरत है तो एक एकदम सही पोस्ट पढ़ रहें है। दिव्यानी म्यूजिक वर्ल्ड ,चांपा अपने एक नए प्रोजेक्ट के लिए तलाश और प्रयास कर रहा है ऐसे हुनरमंद लोगों की कला को सही पहचान दिलाने का। तो अगर आपको लगता है की आपके पास है गीत लिखने और गीत गाने का वो हुनर जो आपकी पहचान बना सकता है तो आपका हमारा स्टूडियो में आत्मीय स्वागत है।

इस स्टूडियो का नाम है दिव्यानी म्यूजिक वर्ल्ड और पता है
शंकर नगर,चांपा आप मोबाइल के माध्यम से 8770851600 दिए नम्बर पर संपर्क कर अधिक जानकारी भी ले सकते हैं।