छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा


खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा आर्या द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर किया जा रहा होटलों का निरीक्षण, चाम्पा शहर के छत्रपति शिवाजी इनडोर स्टेडियम में 15 मार्च को लगाया जा रहा खाद्य व्यापारियों के लिए पंजीयन शिविर, आवश्यक कागज़ात और शुल्क का विवरण के लिए पढ़े पूरी खबर…

चाम्पा जांजगीर 13 मार्च 2024


अपर्णा आर्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी होटलों में किया जा रहा निरीक्षण और मिठाइयों में मिलावट ना करने एवम अधिक कलर का उपयोग न करने की दी जा रही चेतावनी । इसी कड़ी में जब वे गुप्ता होटल बरपाली चाम्पा में औचक निरीक्षण में थी तब विकास तिवारी प्रधान संपादक ( विकास की बात न्यूज़) से  बातचीत के दौरान उन्होंने सभी खाद्य कारोबारियों को मिलावट ना करते हुए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करने की सलाह दी और 15 मार्च को इंडोर हॉल चाम्पा में पंजीयन शिविर का लाभ उठाने की अपील की ।


     
     खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिये दिनांक 15 मार्च 2024 को छत्रपति शिवाजी इंडोर स्टेडियम, परशुराम चौक, चाम्पा जिला : जांजगीर-चाम्पा में खाद्य अनुज्ञप्ति / पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है । उक्त शिविर में किराना, हॉटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैंटिन, मध्यान्ह भोजन, रेडी टू ईट, शादी पार्टी में खाना बनाने वाले कैटरर, चाय नाश्ता, की छोटी-बड़ी दुकान, चलित ठेला (गुपचुप, चाट, समोसा, पाव भाजी, कुल्फी, आइसक्रीम आदि) फेरीवाला, पान ठेला, खाई खजाना की दुकान, मांस-मछली दुकान, दूधवाला, डेयरी, बेकरी शॉप, खाद्य ट्रांसपोर्टर, विनिर्माण प्रसंस्करण, आदि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य अनुज्ञप्ति / पंजीयन हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, दुकान का बिजली बिल, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी., साथ लाना होगा। खाद्य अनुज्ञप्ति / पंजीयन हेतु शुल्क 12 लाख से कम वार्षिक कारोबार वाले खाद्य कारोबारकर्ता के लिये 100 रूपये प्रतिवर्ष एवं 12 लाख से अधिक वार्षिक कारोबार वाले खाद्य कारोबारकर्ता के लिये 2000 रूपये प्रतिवर्ष है। खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन बनवाने हेतु सभी छोटे-बड़े खाद्य कारोबारकर्ता शिविर पहुंचकर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button