छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
शिवरीनारायण मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा में शामिल हुए श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति डोंगाघाट चांपा के अध्यक्ष गिरधारी यादव और सचिव विकास तिवारी…

चांपा जांजगीर 5 दिसंबर 2024
महानदी के तट पर स्थित माता शबरी के नगर शिवरीनारायण में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है । मंदिर के महंत राम सुंदर दास जी के न्योते पर 4 दिसंबर को कांग्रेस सचिव छत्तीसगढ़ और श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति डोंगाघाट चांपा के अध्यक्ष और सचिव विकास तिवारी श्री राम कथा का रसपान करने पहुंचे ।

कथा में आचार्य जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से श्री राम और हनुमान जी के मिलने का प्रसंग का वर्णन किया ।कथा समाप्ति पर महंत राम सुंदर दास जी ने मंच पर आकर आचार्य जी का स्वागत करने के लिए गिरधारी यादव और विकास तिवारी को आमंत्रित किया ।इस सुंदर आयोजन को सुनने कई सौ श्रोताओं की भीड़ वहां उपस्थित थी ।इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर के महंत जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
