जांजगीर चांपा
बिग ब्रेकिंग… मुख्य नगरपालिका अधिकारी का रुका ट्रांसफर, चांपा नगर पालिका के सीएमओ प्रहलाद पांडेय को हाईकोर्ट से मिली राहत…

जांजगीर चांपा 7 जुलाई 2023
मई 2023 को चांपा नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी का ट्रांसफर खरसिया क्षेत्र में किया गया था, जिस पर रोक के लिए प्रहलाद पांडेय ने 24.05.2023 के ऑर्डर के विरुद्ध हाई कोर्ट में अपील की थी । माननीय हाईकोर्ट ने अपील पर सुनवाई करते हुए 06.07.2023 को प्रहलाद पांडेय के ट्रांसफर आर्डर पर स्टे दे दिया है ।

चांपा नगर पालिका के बहुत से पार्षद व जनता इस बात से खुश होंगे क्योंकि प्रहलाद पाण्डेय जी ने चांपा क्षेत्र के बहुत से समस्या का त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही की है। उनके इस क्षेत्र में बने रहने से बचे हुए कार्यों में गति आएगी ।
