चांपाछत्तीसगढ़

चाम्पा स्टेशन एरिया का होगा कायाकल्प, रेलवे Y पुल के नीचे मलबे को हटाकर अग्रसेन महाराज की मूर्ति पुनर्स्थापित करने नगर पालिका और सेतु विभाग एक, ठेकेदार की गलती का खामियाजा भुगत रही जनता…

जांजगीर चांपा 13 जनवरी 2024

10 साल से निर्माणाधीन चाम्पा रेलवे स्टेशन के पास का Y ओवरब्रिज जनता के लिए शुरू तो कर दिया गया है किंतु आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है। इसके निर्माण में आज भी कई खामियां हैं जिसके कारण सेतु विभाग अभी तक इसका हैंडओवर नहीं दे पा रहा ।ठेकेदार की मनमानी के चलते इस पुल को एक बार बीच से तोड़कर बनाया भी जा चुका किंतु आज भी उस हिस्से में बहुत गड़बड़ी है । पुल के मध्य हिस्सा में लगे गार्डर टूट चुके हैं और उसमें दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

रेल्वे पुल के नीचे अग्रसेन महाराज जी की मूर्ति चौक पर लगी थी जिसे जनहित को देखते हुए पुल बनाने के दौरान हटाया गया था। उस स्थान पर अभी कंक्रीट के बड़े बड़े पिलर पड़े हैं जिन्हे हटाना ठेकेदार का काम था लेकिन उसने न तो पुल ठीक से बनाया ना पुल के नीचे सफाई की। इस बारे में हमने सेतु विभाग से बात की है की इसकी सफाई कौन करेगा ।

आर.के. वर्मा सेतु विभाग: पुल के नीचे सारे पिलर को हटाकर सफाई करना ठेकेदार के अधीन था , उसके काम ना करने से उसके हिस्से की राशि से सफाई का कार्य कराया जायेगा जिसके लिए नगर पालिका चाम्पा से एस्टीमेट मांगा गया है।

प्रहलाद पांडेय नगर पालिका अधिकारी : सेतु विभाग को 2 दिन के अंदर एस्टीमेट दे दिया जायेगा , सेंक्शन मिलते ही सफाई का कार्य शुरू कर देंगे।

जहां एक ओर रेलवे चाम्पा जंक्शन को सवारने में लगी है वहीं दूसरी ओर पुल के नीचे सफाई होकर अग्रसेन महाराज जी की मूर्ति स्थापित होने से इस क्षेत्र की शोभा और बढ़ जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button