जांजगीर चांपा
हीरो की इलेक्ट्रिक में कई मैन्युफैक्चरिंग समस्या, कंपनी सामान जल्द खराब होने पर पैसा ले रही सर्विस चार्ज के साथ…

हीरो एक जानी मानी कंपनी है जिसका पिछ्ले कई वर्षो से गाडियां बाजार में चल रही है, इसी क्रम में कंपनी ने स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह की खामियां सामने आ रही है, ग्राहक शोरूम में कंप्लेंट कर रहे हैं लेकिन मैनेजर का एक ही जवाब आ रहा है कि समस्या कंपनी की है आप वहीं शिकायत दर्ज कराएं ।


हीरो की ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइट बहुत जल्द खराब हो रहे हैं और लाइट शो रूम में उपलब्ध भी नहीं, साथ ही साथ इंटरनल चार्जिंग केबल बहुत जल्दी कार्बन लगने से शार्ट हो रहा है । डिक्की का लॉक न लगना , गाड़ी की बॉडी का लॉक बार बार टूटना आदि कई तरह के समस्या से ग्राहकों को दो चार होना पड़ रहा। ग्राहकों को कम्पनी के मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम के कारण अकारण पैसे भी लग रहे और सामान भी उपलब्ध नहीं हो रहा।