छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जिले का पहला मिलेट कैफे चांपा के गौरव पथ में बनकर तैयार,30 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन…

जांजगीर चांपा 29 सितंबर 2023
जांजगीर चांपा जिले का पहला मिलेट कैफे विवेकानन्द उद्यान के अंदर गौरव पथ मार्ग में बनकर तैयार है। कल 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत इसके उद्घाटन के लिए आ रहे हैं । मिलेट कैफे का निर्माण लगभग 35 लाख की लागत से किया गया है। दीवारों पर सुंदर चित्र छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दिखाते हैं, आसपास सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

इसके निर्माण में विशेषकर कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी, नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत और नगर पालिका के सभी जनप्रतिनिधियों का योगदान है। निर्माण के समय जिला कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण पर ध्यान देने की बात भी कही थी। नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने सतत निरीक्षण कर ठेकेदार को जल्द इसे पूरा करने के लिए प्रेरित किया है।
