चांपा BDM हॉस्पिटल में 100 रूपए में X-ray की सुविधा, प्राइवेट में लिया जा रहा 3 गुना, नए रूप में दिखेगा बिसाहू दास महंत हॉस्पिटल…

जांजगीर चांपा 14 जुलाई 2023
चांपा शहर के बिसाहू दास महंत हॉस्पिटल जिसे बीडीएम हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है सुविधा के अभाव से गुजर रहा था । डॉक्टर और स्टाफ की कमी के साथ-साथ भवन भी जर्जर हो चुका है । कुछ दिन पूर्व ही यहां बिल्डिंग की मरम्मत के साथ साथ 2 नई बिल्डिंग के बनने से सुविधा का विस्तार हो रहा है । चिकित्सालय के प्रभारी के द्वारा DMF मद से भी स्टाफ की मांग की गई है।


X-ray डिपार्टमेंट की प्रभारी किरण महिपाल ने बताया नई मशीन की स्थापना हो गई है ,मात्र 100/ रूपए की फीस देकर लोग अपना X-ray सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक करा सकते हैं।

BDM हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर वाटर एटीएम लगाया गया था ,जो कि सुचारू रूप से चल रहा है और मात्र ₹1 में 1 लीटर ठंडा पानी लोगों को मिल रहा है किंतु आसपास गंदगी होने और शेड ना होने से लोग पानी लेने हेतु संकोच कर रहे हैं अतः इसके स्थान परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है । साथ ही व्यापारियों के द्वारा संस्थान के बैनर पोस्टर वाटर एटीएम पर चिपका दिए गए हैं ऐसा करने से देखने वालों को बुरा लगता है अपनी जगह को हम साफ करते हैं उसी प्रकार हॉस्पिटल की चीजों को भी हमे स्वच्छ रखना चाहिए।
