
चाम्पा जांजगीर 14 मार्च 2024
वर्ष 1983 में गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित चाम्पा का गठन किया था , तब से लेकर जब तक समिति के अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला (चोरिया वाले) रहे समिति की भूमि पर उनकी तिरछी नजर थी। वहां पर उसने निर्माण कार्य कभी नहीं होने दिया और आज भी जब समिति के वर्तमान अध्यक्ष कुछ निर्माण और भूमि के विकास की बात करते हैं तो उसमें रोड़ा अटकाने का काम शुक्ला द्वारा किया जाता है।
समिति के नए सदस्यों के गठन के पश्चात एक सदस्य संजय कुमार केशरवानी ने जिला कलेक्टर से लिखित में शिकायत दर्ज कराई है और रामकिशोर शुक्ला को जमीन दलाल बताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
समिति के सदस्य ने अपने शिकायत पत्र में सारे कागज़ात को सबूत के साथ संलग्न किया है और इस पर जिलाध्यक्ष को त्वरित कार्यवाही करने को कहा है। विकास तिवारी प्रधान संपादक ने कलेक्टर से फोन पर बात करनी चाही जिसपर कलेक्टर ने फोन रिसीव नहीं किया।

उमेश गुप्ता उप पंजीयक सहकारी संस्था का कथन : गृह निर्माण सहकारी समिति चाम्पा के सदस्य संजय कुमार केशरवानी की शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जा रही है ।
