
जांजगीर चांपा 05 मार्च 2024
बीती रात उमेश वैष्णव पुलिसकर्मी निवासी चांपा जो कि थाना अकलतरा में पदस्थ हैं उनके पास 7067595882 इस अनजान नंबर से फोन आया । मैं आपका मित्र बोल रहा हूं आपने पहचाना मुझे कहकर बात करने लगा फिर उमेश के अकाउंट में 3000 रुपए डालने की बात की । ऐसा सुनते ही उमेश वैष्णव सतर्क हो गए और पास के अपने मित्रों को समझाने के लिहाज से उससे बातचीत जारी रखी और पैसे डालने को कहा जिसपर सामने वाले ठग ने उसके अकाउंट में 10 रुपए डालने का मैसेज भेजा और मैसेज देखकर रिप्लाई को कहा उसके बाद गलती से 3000 रूपयो की जगह 30000 तीस हजार रुपए चले जाने की बात कर फिर दो बार मैसेज भेजा। इसपर उमेश ने कहा कि मैं एक पुलिसकर्मी और जागरूक नागरिक हूं आपके ठगी का शिकार किसी और को भी नहीं होने दूंगा और शिकायत साइबर सुरक्षा को बताकर बाकियों को भी ठगी से बचाने की कोशिश करूंगा।

उमेश वैष्णव पुलिसकर्मी ने जनता से अपील की है ऐसे साइबर ठगों से बचने अपना अकाउंट चेक किए बिना केवल मैसेज देखकर पैसे न भेजें और ऐसे लोगों की शिकायत साइबर सेल में करें।