
चांपा जांजगीर 14 नवंबर 2024
चांपा थाना प्रभारी नरेश पटेल के आने के बाद चांपा शहर की स्थिति पुलिस व्यवस्था गिरती जा रही है । रेती चोरी पर लगाम तो दूर उनसे वसूली कर मुंह बंद रखा जाता है, अवैध शराब बेचने को मजबूर करने का मामला अभी लोगों के सामने आया , ढाबों रेस्तरां में शराब बिक्री की शिकायत SP और IG से सामाजिक कार्यकर्ता विकास तिवारी ने पहले ही की है ।शहर में लाखों खर्च कर कैमरा लगाए गए हैं लेकिन चोरी की घटना अब भी हो रही।

चांपा के महेंद्र कितना स्टोर जो कि शहर के मुख्य मार्ग पर BSNL ऑफिस के सामने है बीती रात चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया । पुलिस की गश्ति की पोल खोलने के लिए इतना ही जरूरी है।अब शहर के अंदर की दुकानों की सुरक्षा आम लोगों को खुद ही करनी पड़ेगी ।