भाजपा शासन को 1 वर्ष हो चुके लेकिन ईई वर्मा की मनमानी अब भी चरम पर,जांजगीर मुख्यालय का खोखसा पुल हो या चांपा का Y पुल सड़क हो गई खराब और लाइट भी बंद…

चांपा जांजगीर 24 दिसंबर 2024
जिले में 2 नए पुल पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग द्वारा बनाए गए हैं जिसमें चांपा का Y पुल रेलवे स्टेशन चांपा के पास बना हुआ है । आजतक उद्घाटन की बांट जोह रहा, इसपर ऐसे प्वाइंट हैं जिसमें आपको तेज झटका लगेगा क्योंकि ज्वाइंट ठीक से जुड़ा नहीं और ब्रेकर की भांति तेजी से वाहन उछल जाते हैं साथ ही इस पुल की लाइट अभी तक चालू भी नहीं हुई और वारंटी भी खत्म हो चुकी ।

वहीं जिला मुख्यालय जांजगीर में बीजेपी कार्यालय के पास रेलवे पुल बना है जिसकी रोड एक ही बारिश में उखड़ चुकी है और वाहन गुजरने पर धूल का गुब्बार उड़ता है ।इस पुल की भी आधे से ज्यादा लाइटें खराब हो गई हैं जिनकी मरम्मत पर विभाग का कोई ध्यान नहीं ।

चांपा Y पुल के नीचे मलबा पड़ा हुआ है और लोगों को पुल के नीचे परेशानी होती है अगर वहां से मलबा हटाया जाए तो बच्चों को खेलने से लेकर चोट लगने का खतरा भी नहीं होगा ।इसके लिए मौखिक कई बार सेतु विभाग के ईई वर्मा को बोला जा चुका है किंतु उनके कान में जूं तक नहीं रेंगती । ऐसे अधिकारी को जिले से हटाना अति आवश्यक है । इस पर शासन को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।