मया के मौसम छत्तीसगढ़ी फिल्म शंभाला फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा निर्मित है, चांपा शहर के अमित भारद्वाज इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, छत्तीसगढ़ के लोगों का प्यार इस फिल्म को अवश्य सफलता देगा…

चांपा जांजगीर 22 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्म आ रही है जो सभी दर्शकों को बहुत पसंद और ज्यादा मनोरंजन कर रही है। इस दौर में धमाल मचाने एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के मौसम जो की शम्भाला फिल्म प्रोडक्शन की जबरदस्त प्रस्तुति मया के मौसम ले के
आ रही जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है और इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी साथ ही इस फिल्म में आप सभी को बहुत नयापान देखने को भी मिलेगा।
फिल्म में एक अनोखी लव स्टोरी और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का के साथ साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा ।यह फिल्म मया के मौसम बाकी फिल्मों से अलग होने वाली है ।आशा है की आप सभी दर्शकों को भी बहुत पसंद आने वाली है और इस फिल्म को देख कर निराश नहीं होगे ।

अब बात करे इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में जिसमें है
बृजेश कमल, पायल बिस्वास, विकास साहू, अनुनय शर्मा, युगल साहू, मंदिरा नायक, कृष्णा शर्मा, अरुण गोयल, नरेंद्र चंदेल, सनी भतीजा, अजय किरण गोस्वामी, प्रभा खरे, उषा, राजा डहेरिया, बालदास बंजारे, दद्दू यादव नंदकुमार देवांगन और चाइल्ड आर्टिस्ट अंश गुप्ता (चंदा मामा फेम) और इस फिल्म के लेखक राहुल कैवर्त, निर्माता निर्देशक संवाद अमित भारद्वाज जी, असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज निर्मरकर, डीओपी इंद्रसेन ठाकुर, लाइट DMD ग्रुप, मेकअप प्रवीन सिंह राजपूत और इस मूवी के गाने दिव्यानी म्यूजिक में लॉन्च किया जाएगा और प्रोडक्शन मैनेजर अजय किरण गोस्वामी हैं । आप सभी को इस फिल्म में नए कलाकार नज़र आएंगे और हर कलाकार की मेहनत और उनकी जबरजस्त एक्टिंग भी देखने को मिलेगी सब कलाकरो ने और फिल्म मया के मौसम के पूरे टीम की मेहनत और उत्साह देखने को मिलेगी ।
यह फिल्म शम्भाला फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है
और बहुत जल्द आप सभी को देखने को मिलेगी।

