चांपाछत्तीसगढ़

परिवहन विभाग के परमिशन के बिना मॉडिफाई आइसक्रीम वैन,बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के चाम्पा शहर के हर चौक चौराहों में बेधड़क खड़े होकर रात 12 बजे तक बेच रहे आइसक्रीम, परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन को है कार्यवाही की दरकार…

चाम्पा जांजगीर 10 अप्रैल 2024

चाम्पा शहर में पिछले 5 सालों से बिना परिवहन विभाग से परमिशन लिए 3 टाटा ace वैन को मॉडीफाई कर आइसक्रीम वैन बनाया गया है और इन्हें हर चौक चौराहों में खड़े देखा जा सकता है। मजे की बात तो यह है कि इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन से लेकर फिटनेस और इंश्योरेंस कुछ भी नहीं है ना ही इन्होंने प्रदूषण जांच कराया है। जबकि मोटर साइकिल पर भी परिवहन विभाग छोटी छोटी बातों पर कार्यवाही कर देती है।

चाम्पा पुलिस इनको रात को 12 बजे तक खुला देखकर भी नजरंदाज कर देती है और परिवहन विभाग भी इससे अनभिज्ञ है ।ऐसी 3 गाड़ियां जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 09 GA 5986 ,CG 04 JA 9865 और CG 12 S 3199 जो चाम्पा सिटी में बेधड़क नियमों को तोड़कर अपना कारोबार कर रहे।

रात्रि में 10 बजे दुकानों को बंद करने का नियम एसपी जांजगीर चांपा द्वारा बनाया गया है और लोकसभा चुनाव के तहत आचार संहिता लागू होने के बाद इसका कड़ाई से पालन किया जाना था किंतु ऐसे वाहनों और व्यापारियों पर कार्यवाही ना होना भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button