चांपा के सिवनी ग्राम चौक में हुआ लूटपाट, रात्रि 8 बजे से इलाका हुआ सेंसिटिव…

चांपा 24 जून 2023
प्रकाश तिवारी 37 वर्ष पिता शारदा प्रसाद तिवारी जो की प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे उनका मकान सिवनी चौक में डीबी तनिष्का के सामने निर्माणाधीन है ,जिसकी देखभाल के लिए वो सिवनी चौक के पास गए हुए थे । 3 अज्ञात लुटेरों ने उनपर ताबड़तोड़ हमला करते हुए पैर व सर पर वार कर लहूलुहान कर लूट को अंजाम दिया।

चांपा शहर के आसपास इस प्रकार की चोरी और लूट की घटना आम हो चुकी है, अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन को भारी पड़ रहा। शहरी क्षेत्रों में हाई क्वालिटी कैमरों की नितांत आवश्यकता है किंतु उसका अभी तक न होना शासन प्रशासन की मिलीभगत की ओर इशारा करता है ।

चांपा का बिसाहू दास महंत हॉस्पिटल आजकल रिफर सेन्टर के लिए ही उपयोग किया जाता है, ना तो एक्सरे मशीन ठीक है और न ही पानी की व्यवस्था है। दुर्घटना में घायल को जिला अस्पताल जांजगीर चांपा या बिलासपुर रिफर कर दिया जाता है।