पोर्टल समाचार में स्थानीय नेता के विरुद्ध प्रकाशन के संबंध में जारी किया गया नोटिस,सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल जांजगीर चाम्पा की कार्यवाही…

जांजगीर चांपा 3 सितंबर 2023
⏺️ जांजगीर चाम्पा मॉनिटरिंग सेल द्वारा सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
⏺️सभी तरह के सोशल मीडिया साइट में किसी भी तरह से आपत्ति जनक पोस्ट करने पर आई.टी.एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
⏺️ सोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी, जातिगत व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने से बचे।नही तो पोस्ट करने वाले व उस पर कमेंट करने वाले पर आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जाँजगीर पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई कि जन आवाज पोर्टल समाचार में स्थानीय नेता के विरुद्ध भ्रामक खबर प्रकाशित की गई है , जिससे जनभवानाओं को ठेस पहुँची है , पोर्टल संचालक को उक्त प्रकाशन के संबंध में नोटिस जारी जारी किया गया , जिसमें उक्त खबर प्रकाशन का उचित आधार प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है , अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।