शिवरीनारायण थाना मामले की शिकायत पर पुलिस समझौता कराने की तैयारी में ,आदिवासी महिला से छेड़छाड़ और मोबाइल लूट का है मामला…

चाम्पा जांजगीर 17 अप्रैल 2024
मीराबाई गोड़ गांव देवरी शिवरीनारायण ने एसपी विवेक शुक्ला से शिवरीनारायण थाने में पदस्थ आरक्षकों की शिकायत की है और दोनों आरक्षकों पर जाति को नीच कहते हुए मोबाइल लूट छेड़छाड़ के साथ शराब तस्करी का झूठा केस बनाने की बात कही है । एसपी ने चाम्पा के एसडीओपी यदुमनी सिदार को केस की जांच सौंपी है किंतु पुलिस अपने सगों को बचाने के फेर में है और समझौता कराने की कोशिश कर रही है।

मीराबाई गोंड़ पति तेरसराम गोंड़, निवासी ग्राम देवरी, थाना शिवरीनारायण का कथन है कि मैं ग्राम देवरी में रहती हूं। दिनांक 13.04.2024 को दोपहर के 3.00 बजे करीब ग्राम के कर्राकोंदी नाले के पास बकरी चरा रही थी, उसी समय दोनों पुलिस वाले मोटर सायकल में आये और मुझे कहने लगे कि तुम लोग शराब बेचते हो चलो थाने, जिस पर मैं कही कि हम लोग दारू नहीं बेचते तब दोनों पुलिस वाले कहने लगे कि तुम लोग गोंड़ गंवार नीच आदिवासी सबरिया जाति के लोग, तुम लोगों का काम ही दारू बनाना और बेचना है कहकर मेरी बांह को पकड़ लिया। मैं बांह को छुड़ाने का प्रयास की, मेरे बांह में सूजन आ गया। मेरे द्वारा विरोध करने पर श्रीकांत सिंह पुलिस कहने लगा कि तुम लोगों की क्या ईज्जत है कहकर अपने पैर से मेरे पैर को मारने लगा और पाण्डेय पुलिस वाला बेशरम के डण्डा को तोड़कर मुझे मारने के लिये दौड़ाया और दोनों पुलिस वाले कहने लगे कि पैसे दो नहीं तो दारू का केस बना देंगे और तुम्हें अंदर करा देंगे कहके मैं बचाव बचाव चिल्लाई तो वहां पर और बकरी चरा रही महिलाएं राधाबाई पति शिवकुमार, संतोषी बाई पति अर्जुना आयी तब पुलिस वाले राधाबाई का रियलमी का मोबाईल लूटकर भाग गये उक्त मोबाईल का सिम नंबर 9630188714 है और पुलिस वाले धमकी देने लगे कि तुम लोग थाना रिपोर्ट करने आओगे तो तुम लोग को अंदर कर देंगे कहने लगे कि टी.आई. हमारा आदमी है। घर आकर मैं घटना के बाबत घर में बतायी हम लोग पुलिस वाले के डर से थाना रिपोर्ट दर्ज करने नहीं गये और आज श्रीमान् के समक्ष यह रिपोर्ट कर रही हूं।
निवेदन है कि दोनों पुलिस वाले श्रीकांत एवं तारकेश पाण्डेय के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट दर्ज की जावे ।