चांपा
चांपा के रेलवे अंडर ब्रिज में जलभराव से 24 दिसंबर को मिलेगी मुक्ति, विकास तिवारी की मांग पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंडर ब्रिज की नाली की सफाई को हुए तैयार…

जांजगीर चांपा 19 दिसंबर 2023
पिछले कई दिनों से थाना चौक के पास स्थित रेल्वे के अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है जिससे पैदल राहगीरों को पुल से आने जाने में बहुत असुविधा होती है। कई लोगों ने विकास तिवारी जो कि इस बार विधानसभा जांजगीर चांपा से प्रत्याशी रहे हैं उन्हें इसको सही कराने को कहा । इस बात पर संज्ञान लेते हुए विकास तिवारी ने Aden रेलवे चांपा से बात की उनके द्वारा त्वरित नाली को साफ कराकर फिलहाल पानी जाम को बाहर कर दिया गया किंतु नाली में काफी मात्रा में कीचड़ होने से पुनः जाम की स्थिति हो सकती है ।
इसके लिए विकास तिवारी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय को नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की टीम से पूरे नाली को साफ करने निवेदन किया । इसपर अधिकारी द्वारा 24 दिसंबर को अंडर ब्रिज की सफाई कराने का आश्वासन दिया है।
