कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर ज्वाइंट कलेक्टर ने चांपा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि का किया निरीक्षण, लोगों ने जताया आभार …

चांपा 13 जून 2023

दिनांक 12.06.2023 दोपहर 03:00 बजे चांपा तहसील कार्यालय से तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल ने चांपा बचाओ समिति जिन्होंने चांपा विकास के लिए 3 मांग रखी थी, उनको सूचना दिया कि ज्वाइंट कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा हसदेव कारीडोर एवम् मेडिकल कॉलेज के लिए चांपा में उपलब्ध जमीन का निरीक्षण करना चाहते हैं एवम् चांपा नगर निगम का प्रस्ताव पालिका द्वारा भेजा जा चुका है, इसपर विकास तिवारी,पवन यादव, जी एस देवांगन , जीतू सोनी आदि चांपा के नागरिक, एसडीएम चांपा , राजस्व निरीक्षक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ कुदरी बैराज गए और जमीन का निरीक्षण किया। पवन यादव जी ने बताया कि उपरोक्त जमीन में सिर्फ झाड़ हैं किसी भी प्रकार की इमारती लकड़ी और वृक्ष नहीं है। विकास तिवारी ने बताया कि पास में पानी और विद्युत उत्पादन का प्लांट है साथ ही गार्डन स्थित है,यातायात व्यवस्था में रेलवे स्टेशन बस स्टैंड भी मात्र 3 km की दूरी पर है।
चांपा मेडिकल का हब पहले से है और मेडिकल कॉलेज के खुलने से चिकित्सा क्षेत्र में लोगों को और भी ज्यादा सुविधा होगी । प्रशासन का मुहर लोगों की मांग पर कब लगता है इसका इंतजार चांपा की जनता कर रही है…
Very useful information and people friendly news
Knowledge is information and people friendly news