चांपाछत्तीसगढ़रेलवे

मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा की स्पेशल ट्रेन के यात्री खाने और सोने के लिए भटके, रेलवे स्टेशन चांपा में सुविधाओं की कमी और स्पेशल ट्रेन का विलंब से आना प्रमुख कारण…

जांजगीर चांपा 25 नवंबर 2023

छत्तीसगढ़ के चांपा शहर से पिछले एक दशक से माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से आसपास के लोगों को कम पैसों में यात्रा कराई जाती है। शहर के कुछ लोगों ने मिलकर मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति का गठन किया है जिनके माध्यम से बुजुर्ग ,महिला, युवा सभी वर्ग के लोगों को दर्शन का लाभ मिल पाता है।

माता वैष्णोदेवी की दसवीं यात्रा 24 नवंबर को रात 10 बजे चांपा स्टेशन से निकलनी थी , हजारों यात्री महिला, बुजुर्ग, बच्चे इस ठंड के दिनों में समय से स्टेशन पहुंच गए। यात्रा ट्रेन के आने का समय रेलवे द्वारा बदलकर रात्रि 03 बजे 25 नवंबर को कर दिया गया।समिति के सदस्यों के साथ साथ हजारों लोग खाने से लेकर सोने और सामान को व्यवस्थित कैसे करे सोचने पर मजबूर हो गए।

आनन फानन में पास की बिल्डिंग में भोजन की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई। विश्राम के लिए यात्री किसी होटल में तो चांपा के ब्राह्मणों के भगवान परशुराम भवन में शरण लेते दिखे।

तत्कालीन विधायक प्रत्याशी विकास तिवारी विधानसभा जांजगीर चांपा ने कई बार स्टेशन के नाम का बोर्ड खराब होने ,यहां एक तरफ का फुट ओवरब्रिज 2 साल से बंद होने से लेकर चांपा स्टेशन के बाहर फूड और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मांग रेलवे से की है। जिसके ऊपर वर्तमान विधायक और सांसद गुहाराम अजगल्ले का भी ध्यान नहीं जाता । बहुत जल्द बड़ा आंदोलन ही रेलवे से हमारी चांपा की जनता की सुविधा दिला पाएगा ऐसा प्रतीत होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button