डीजल चोर गिरोह को पकड़ने में थाना चांपा पुलिस/सायबर टीम को मिली सफलता,फर्जी नंबर प्लेट लगाकर स्कॉर्पियो कार में करते थे चोरी…

चांपा जांजगीर 27 अप्रैल 2025
⏺️ आरोपियों द्वारा नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से मौका देखकर करते थे भारी मात्रा में डीजल चोरी।
⏺️ आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को किया गया बरामद।
⏺️ नाम आरोपी
01. शुभम कुमार कुर्रे पिता नीलाराम कुर्रे उम्र 32 वर्ष पता बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
2. अनुज कुमार रात्रे पिता राजेन्द्र रात्रे उम्र 30 वर्ष पता बिरगहनी (ब) थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
3. डेविड कमांड्रा पिता राम निवास कमांड्रा उम्र 19 वर्ष पता बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/04/25 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि हथनेवरा चौक चांपा में टाटा कमर्सियल मोटर्स महामाया शो रूम का संचालक है जिसके शो रूम के सामने प्रत्येक दिन रात्रि में वाहन खड़े रहते है कि दिनांक 23/04/2025 की सुबह 05/18 बजे महामाया मोटर्स शो रूम के गेट के पास 02 ट्रेलर वाहन खडी थी कि एक सफेद स्कार्पियों में अज्ञात व्यक्ति आये और दोनो ट्रेलर वाहन से कुल 450 लीटर डीजल कुल कीमती 45000/ रूपये को चोरी कर ले गया की रिपोर्ट अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भापुसे)के द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा तथा साइबर की एक संयुक्त टीम घटनास्थल की ओर रवाना किया गया टीम के द्वारा महामाया मोटर्स मे लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा का अवलोकन किया गया पतासाजी के दौरान मुखबीर से जानकारी मिला कि इस तरह से डीजल चोरी का काम बलौदा क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लोगो के द्वारा करने पता चलने पर तथा घटना दिनांक चोरी में उपयोग किये वाहन स्कार्पियो को बलौदा क्षेत्र के ग्राम बगडबरी के शुभम कुमार कुर्रे का वाहन स्कार्पियो CG-12- BK-8350 होना पता चलना, जो उक्त वाहन से अपने अन्य साथियो के साथ चांपा हथनेवरा क्षेत्र मे घुमना जानकारी मिलने पर हथनेवरा हसदेव नदी किनारे वाहन स्कॉर्पियो को घेरा बंदी कर पकड़ा गया कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक घटना को महामाया मोटर्स शो रूम के गेट के पास अपने साथियो के साथ ट्रेलर वाहन से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपीयों के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये स्कार्पियो वाहन तथा चोरी का 60 लीटर डीजल को बरामद किया गया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में विवेचना जारी है।
⏩ संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे मुकेश पांडेय, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन आरक्षक माखन साहू, शंकर राजपूत, साइबर सेल से निरीक्षक सागर पाठक सहायक, उप निरीक्षक विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव, प्रदीप दुबे की विशेष भूमिका रही।
