
चांपा जांजगीर 13 अप्रैल 2025
बीते शाम 12 अप्रैल को चांपा के प्रकाश इंडस्ट्रीज प्लांट में फर्नेश के फटने से 14 मजदूर घायल हो गए थे जिन्हें आनन फ़ानन में रायपुर रेफर किया गया था । नारायणा हॉस्पिटल के ICU में 4 लोगों को रखा गया है।फिलहाल अभी तक सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है ।

15 टन फर्नेश काफी पुराना है जिसमें ये हादसा हुआ है और कलेक्टर और एस पी ने निरीक्षण के बाद जगह को सील कर दिया है ।हादसे की जांच के बाद ही कारण का पता चल पाएगा ।फिलहाल प्लांट प्रबंधन और चांपा की जनता कर्मचारियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रही ।ठेकेदार के अंदर कार्यरत थे कर्मचारी ।