जांजगीर चांपारोड सेफ्टी
जान सबसे अधिक कीमती है लेकिन उसे बचाने का ज़िम्मा केवल पुलिस और डॉक्टर पर क्यों, अच्छा ड्राईवर बनकर आप सब भी लोगों की जान बचा सकते हैं, जानिए कैसे…

चांपा 11 जून 2023
भारत में सबसे ज्यादा मृत्यु किसी बीमारी से नहीं बल्कि रोड एक्सीडेंट में होती है , कारण है ड्राइविंग में लापरवाही । लगभग हर शहर में ड्राइविंग स्कूल मौजूद हैं जो पूरे नियम से आपको गाड़ी चलाना सिखाते हैं। गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं होता इसलिए जितने भी लोग ड्राइविंग सीखते हैं उन्हें कम से कम कुछ दिनों के लिए ड्राइविंग क्लास जरूर लेनी चाहिए।

हमने सुना है डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है क्योंकि वह लोगों की जान बचाते हैं। कलयुग में भगवान और शैतान दोनों का दर्जा सिर्फ ड्राइवरों को दिया जा सकता है, वो जब चाहे तब किसी को मृत्यु दे सकते हैं या जीवन । अभी निर्णय का समय लोगों का है कि वह दूसरों के जीवन के प्रति कैसा भाव रखते हैं और उनके जीवन को बचाने के लिए सारे रोड सेफ्टी का पालन कर दुर्घटना से बच सकते हैं।
