
जांजगीर चांपा 25 दिसम्बर 2023
कई वर्षों के इंतजार के बाद शहर को गांव से जोड़ने वाली सिवनी से जगदल्ला सड़क का काम मूर्त रूप ले रहा है। इस रोड का मुहाना सिवनी चौक में खुलता है , पर्याप्त जगह होने के बाद भी इंजीनियर तरुण सेठी ने कार्य में लापरवाही बरती है। उक्त मुहाने को चौड़ा करने की आवश्यकता है ताकि वाहनों को मुड़ने में भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े।

पीडब्ल्यूडी के ईई को संपादक द्वारा फोन लगाने से उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा । बेलगाम अधिकारियों की उनकी औकात दिखाने नए भाजपा सरकार को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।