दर-दर भटकते हुए पिथौरा थाने के हवाले हुआ मासूम, परिजनों का पता नहीं…

जांजगीर चांपा 13 दिसंबर 2023
जिला उप मुख्यालय चांपा से बड़ी हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिन मासूम कदमों को अपने परिजनों के आसपास होना चाहिए वह बच्चा अपने परिवार से बिछड़ कर दर-दर की ठोकरे खाने को विवश हो रहा है। इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ कर दर बदर भटकने को विवश हो गया है,इस संदर्भ में आगे बताया जाता है कि यह बच्चा अपना नाम भी ढंग से नहीं बता पा रहा है,बारंबार पूछने पर बड़गांव बोल कर चुप गुमसुम जैसा हालत देखने को मिल रहा है,बच्चा इतना छोटा भी नहीं है कि वह अपना नाम पता ना बता सके पर उसके ऊपर जो बीत रही है उसके कारणों से बोलने बताने में असमर्थ हो गया है, फिलहाल यह मासूम जो कि अपने परिजनों से बिछड़ कर बेहद सदमे में चल रहा है, देखने में स्कूल ड्रेस पहना हुआ प्रतीत हो रहा है जिसे पिथौरा थाने में रखा गया है,और पुलिस स्टाफ के द्वारा बच्चे सहित इसके परिजनों के संदर्भ में अपने स्तर पर जानकारी जुटाना की प्रयास की जा रही है हम यहां अपने सुधी पाठकों से यह अनुरोध करते हैं कि वे इस न्यूज़ को यथा संभव अधिकाधिक लोगों तक भेज के एक ऐसा चैन बनाया जाए ताकि यह गुमशुदा अपने परिजनों तक पहुंच सके और उनके परिजन भी राहत की सांस ले,,,,
