चाम्पाछत्तीसगढ़

श्री रामेश्वर महादेव मंदिर आदर्श नगर चांपा  में वरिष्ठजन सेवानिवृत सम्मान समारोह…

चांपा जांजगीर 7 अक्टूबर 2024



आदर्श नगर चांपा में निवासरत वरिष्ठजन जो  नौकरी से सेवानिवृत  वरिष्ठजन को सम्मान हेतु श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी सेवानिवृत्ति वरिष्ठजन सेतराम चंद्रा, गिरजा शंकर पांडे, भरत चंदेल, वृंदा प्रसाद तिवारी, भरत राठौर ,रामकृष्ण राठौर लच्छी राठौर, प्रभात गौराहा, शिवनाथ राठौर,श्याम सिंह कंवर, दिलीप पांडे, मोहनलाल साहू ,दीनदयाल सोनी, धनीराम राज, लक्ष्मण दास महंत ,बद्रिका राठौर, रामगोपाल राठौर, दीनदयाल देवांगन, बाबूलाल चंद्रा ,जगराम राठौर, गोवर्धन देवांगन, रामकुमार सिंह, रामकुमार यादव और गणेश श्रीवास, देवेंद्र राठौर,बच्चू देवांगन,ओमकार राठौर, फिरत बरेठ जी है । इस अवसर पर सेवानिवृत हुए वरिष्ठजनों  को श्रीफल , प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

1 अक्टूबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस था इस दिवस को श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के द्वारा वरिष्ठजन सेवानिवृत समारोह के रूप में 06/10/ 2024 को सम्मान समारोह का कार्यक्रम  करने की योजना बनाई गई थी। इस कार्यक्रम में श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्यों ने कहा है कि सभी वरिष्ठजन नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद आदर्श नगर में स्थित मंदिर का संचालन व मार्गदर्शन के साथ साथ -साथ  श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के सलाहकार सदस्य के रूप में हैं  श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सन् 2022  से विभिन्न कार्यक्रम महाशिवरात्रि पर्व रैली ,कृष्ण जन्माष्टमी में राधा कृष्ण प्रतियोगिता, नवरात्रि में दुर्गा जी का पूजन , गणेश पूजन एवं सुंदरकांड का पाठ जैसे कार्यक्रम में सहयोग होते रहते हैं सेवानिवृत्त वरिष्ठजनों ने अलग-अलग विभागों में   जैसे रेलवे, सीएसईबी,एमपीईबी, बालको प्लांट, आइओसीएल, सिंचाई विभाग , शिक्षा विभाग एसबीआई बैंक, भेल,  और पीएचई में अपनी सेवा दिए हैं।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनमोहन चंद्रा  सभी वरिष्ठजनों के व्यक्तित्व एवं सेवा के विषय में प्रकाश डाला तथा संयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक केसरवानी जी, लखन जलतारे , मनोज सिंह और घनश्याम साहू जी  ने किया। इस कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष उमेश सिंह  ,कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, सहसचिव लाखन जलतारे, संगठन सचिव मनमोहन चंद्रा,सदस्य में नारायण राठौर, आनंद सोनी, मोती कारके, कृष्ण कुमार पाण्डेय जी,मुकेश सोनी, अमरनाथ श्रीवास, क्रांति चंदेल विकास पाण्डेय, उत्तम देवांगन, महंत जी, सभी सेवानिवृत्त वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, बच्चे और आदर्श नगर के निवासी उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button