छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

14 जनवरी को बजेगा थाना प्रभारी को जगाने नंगाड़ा,चांपा की चोरियों को रोकना तो दूर एफ.आई.आर तक नहीं लिखता प्रभारी,चांपा की जनता जो पुलिस से हैं परेशान यहां करें शिकायत…

चांपा जांजगीर 6 जनवरी 2025

चांपा शहर में पुलिसिंग व्यवस्था शून्य पर आ गयी है । चांपा मुख्य मार्ग में बीएसएनल ऑफिस के सामने 3 दुकानें हैं और पिछले 2 माह में तीनों दुकानों में चोरी हो चुकी है। थाना चौक के पास काली मंदिर में दान पेटी की उठाई गिरी तक हो चुकी साथ ही गेमन पुल के पास मंदिर हो या सदर बाजार का साईं मंदिर चोरों से कुछ भी नहीं छूट रहा  और पुलिस किसी को पकड़ नहीं पा रही ।

Shops infront BSNL office

अपना कामचोरी और कमजोरी छिपाने चांपा थाना प्रभारी FIR ही नहीं लिखता और जनता को बिल मांग कर या जांच जारी कहकर परेशान करता है।

चोरी हुआ AC

चांपा के सामाजिक कार्यकर्ता और विकास की बात न्यूज़ के संपादक ने 14 जनवरी को धरना प्रदर्शन की अनुमति एसडीएम से मांग की है और नंगाड़ा बजाकर थाना प्रभारी को सभी की शिकायत पर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी । सभी चांपा की जनता जिनकी FIR नहीं लिखी गई या जो पुलिस से प्रताड़ित है वे सभी 14 जनवरी को थाना चौक में 12 बजे प्रदर्शन में पहुंचे और अपना आवेदन भी साथ लावे। किसी जानकारी के लिए 9617004404 पर संपर्क कर सकते हैं ।

धरना प्रदर्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button