जांजगीर चांपा
मामचंद पेट्रोल पंप के पास चांपा से जांजगीर को जोड़ने वाला संकरा नहर पुल ले चुका कई जानें,पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला कलेक्टर को पुल चौड़ा करने ध्यान देने की आवश्यकता…

जांजगीर चांपा 18 अगस्त 2023
दिनांक 06 फरवरी 2023 को चांपा के मानवाधिकार कार्यकर्ता विकास तिवारी ने जिला जांजगीर चांपा कलेक्टर को जांजगीर से चांपा को जोड़ने वाले संकरे पुल के साथ रोड को भी चौड़ा करने का आवेदन दिया था और इसपर गंभीरता से विचार कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की थी ।इस पुल के ऊपर बारिश के समय पानी ऊपर से जाने लगता है और दोनो शहरों के बीच आवागमन बाधित हो जाता है।पानी ऊपर से बहने के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है साथ ही एक्सिडेंट होते रहते हैं ।

जब पूरे देश में सड़कों का जाल बिछ रहा है ऐसे समय में जिले के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले पुल और रोड को चौड़ा करने की अत्यंत आवश्यकता है। साथ ही हसदेव नदी में बने गेमन पुल के पुनर्निर्माण को शीघ्र ही चालू किया जाना चाहिए।