
जांजगीर चांपा 27 सितंबर 2023
अयोध्या में राम मंदिर के पहले चरण का कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाने का भरोसा जताते हुए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को होगी और 20 से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे जुड़े समारोह में सम्मिलित होंगे ।

पर्यटन की दृष्टि से भी भारत को एक कदम आगे ले जाने में अयोध्या का योगदान होने वाला है। विश्व के कई देश सिर्फ पर्यटन के कारण विकसित देश बन चुके हैं। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी का पर्यटन को बढ़ावा देने का यह सोच भारत को भी विकसित देशों में शामिल करेगा ।