जुर्माने से बचने मात्र डेढ़ सप्ताह का समय,परिवहन विभाग ने 2019 से पहले के गाड़ियों पर HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मार्च तक लगवाना किया है अनिवार्य…

चांपा जांजगीर 11 मार्च 2025
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या HSRP प्लेट 2019 से पुराने वाहनों पर लगवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा मार्च 2025 तक का समय दिया गया है। आपके पास दो पहिया, चार पहिया या कोई अन्य वाहन 2019 से पहले का है तो उसपर आपको यह नया नंबर प्लेट लगवाना ही होगा अन्यथा नियत समय के बाद जुर्माना लगाया जाएगा।

परिवहन मंत्रालय के अनुसार ये नंबर प्लेट 19 मार्च तक सभी गाड़ियों में लग जाने चाहिए। ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर आप अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं। नजदीकी चॉइस सेंटर या ऑनलाइन सेंटर में भी जाकर आप नंबर प्लेट प्राप्त करने अप्लाई कर सकते हैं।
चांपा शहर में यह सुविधा विक्की ड्राइविंग स्कूल, मंझली तालाब के पास भी उपलब्ध है। उनसे मोबाइल नंबर 9617005600 और 9617004404 के माध्यम से संपर्क कर HSRP नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं।