40 कि. मी. सफर के लिए 230 रुपए टोल, जांजगीर से रायपुर रोड पर है 3 टोल नाका, केंद्रीय मंत्री ने बताए थे 60 कि. मी. दूरी पर होंगे टोल नाके,नेता ,अधिकारी और पुलिस को छूट होने से जनता की परवाह नहीं…

चांपा जांजगीर 7 सितंबर 2024
अकलतरा से रायपुर रोड पर 40 कि. मी. सफर के लिए 230 रुपए टोल देना पड़ता है।अकलतरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर पाराघाट टोल प्लाजा में 80 रुपए देने के बाद दूसरा टोल प्लाजा 27 किलोमीटर में है मूढ़ीपार टोल प्लाजा या बिलासपुर टोल प्लाजा भी कहते हैं जहां आपको 50 रुपए देने पड़ते हैं ।इसी तरह रायपुर रोड पर आगे जाने से तीसरा टोल प्लाजा भोजपुरी टोल प्लाजा है जो बिलासपुर टोल प्लाजा मूढ़ीपार से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है,जहां जनता से कार में जाने के 100 रुपए फिर से लिए जाते हैं।
जांजगीर से रायपुर अगर आप हाईवे से कार से जाना चाहते हैं तो इस 60 किलोमीटर से भी कम दूरी के लिए आपसे 230 रुपए ले लिए जायेंगे। चाहे कोई अधिकारी हो या नेता या फिर पुलिस किसी को भी टोल देने की आवश्यकता न होने से टोल प्लाजा के इस गाढ़े कमाई पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा जिसका भुगतान जनता को करना पड़ता है ।

अकलतरा के पास ओवरब्रिज से लेकर रायपुर रोड में बिलासपुर चौक के पास कई जगह रोड टूट चुका है जिसके मेंटेनेंस पर टोल प्लाजा या सड़क परिवहन मंत्रालय का ध्यान नहीं है यहां तक कि रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट कई जगह बंद हो चुकी हैं । मतलब आम आदमी को ठगने का कार्य सड़क मंत्रालय कर रहा ऐसा प्रतीत होता है । सुविधा भी न देना और पैसे मनमाने वसूल करना ।ऐसे में आम आदमी अपनी शिकायत 1033 पर करता है तो कोई सुनवाई भी नही की जाती ।