
जांजगीर चांपा 08 जनवरी 2024
चाम्पा की सड़कों पर आजकल ट्रैक्टर चालक अधिकतर नवयुवक स्पीड से गाड़ी चला रहे, ना तो उनको नियमों का ज्ञान है ना ही एक्सिडेंट का डर ।यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार लोगों के साथ दुर्घटना हो रही है, दिनांक 07 जनवरी को 5-7 साल की नया चाम्पा निवासी बच्ची मौत के गाल में समा गई।
रेलवे स्टेशन चाम्पा से होकर ट्रक और हाइवा भी पूरी रफ्तार से शहर को पार करते हैं। उनको एक्सिडेंट की ज़रा भी चिंता नहीं है और प्रशासन का भी डर उनमें देखने को नहीं मिलता।