जांजगीर चांपा
परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ आम जनता का पुराना कागज वाला लाइसेंस और RC कॉर्ड महीनों तक नहीं कर रहा ऑनलाइन, अधिकारियों को नहीं परवाह,कई बार आवेदन देकर जनता है त्रस्त…

जांजगीर चांपा 17 अगस्त 2023
समस्त छत्तीसगढ़ के परिवहन दफ्तर में पुराने पेपर वाले लाइसेंस और आरसी कार्ड को किया जाना था ऑनलाइन ,लेकिन लाखों की संख्या में उन्हें बिना ऑनलाइन किए परिवहन विभाग के द्वारा उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है जिनको अपनी गाड़ी बेचनी हो या इंश्योरेंस करवाना तो उन्हें ऑनलाइन चढ़ाने के लिए परिवहन विभाग में आवेदन देना पड़ रहा है साथ ही कई महीनों तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों की अनदेखी से आम जनता बुरी तरह त्रस्त है।


जांजगीर चांपा के डीटीओ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पत्र रायपुर परिवहन विभाग प्रेषित किया जा रहा लेकिन रायपुर में कई महीने बीत जाने के बाद भी आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती ।परिवहन विभाग के मंत्री और अधिकारियों की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही।