कुदरी बैराज बांध के पास मिट्टी धसकने से गिर रहे पेड़, पिकनिक स्थल को बचाने 200 मीटर तक पत्थर और जाली लगाकर भूमि को बचाना होगा,कलेक्टर आकाश छिकारा के प्रयास से पिकनिक स्थल और बोटिंग हो रहा विकसित…

चांपा जांजगीर 16 फ़रवरी 2025
जिला जांजगीर चांपा के वर्तमान कलेक्टर आकाश छिकारा के प्रयास से कुदरी बैराज पर बोटिंग प्वाइंट बनाए गए हैं साथ ही फूड कोर्ट की व्यवस्था भी की गई है। यहां बांध के पास गार्डन से लेकर पिकनिक के लिए शानदार जगह है ।

पानी का बहाव तेज होने से मिट्टी धसक रही और बड़े बड़े पेड़ धराशाई हो रहे हैं । इनको बचाने कम से कम 200 मीटर दूरी तक पत्थर और जाली लगाकर पिकनिक स्थल को बचाया जा सकता है ।इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी मड़वा ताप केंद्र से आर्थिक सहायता भी ली जानी चाहिए क्योंकि इस बांध का पानी का भरपूर उपयोग इस विद्युत केंद्र में उत्पादन के लिए किया जाता है ।

बैराज के बगल में महुदा गांव के पास जंगल की जमीन पर बाहरी लोग अवैध कब्जा कर बसाहट की तैयारी में है जिसको ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही उक्त जमीन पर रिजॉर्ट का निर्माण होने से सतरंगा और बुका की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है ।चांपा की जंगल विभाग की डीएफओ प्रियंका पाण्डेय से इसकी शिकायत भी की जा चुकी है ।चुनाव खत्म होने के पश्चात इस ओर ध्यान देने से आम जनता के लिए इस पर कार्यवाही की जानी चाहिए।