चांपा की शान वापस लाने युवा नेता बनकर उभरे विकास तिवारी, जांजगीर चांपा क्षेत्र क्रमांक 34 से भरा नामांकन…

जांजगीर चांपा 27 अक्टूबर 2023
दो दशक से उपेक्षित चांपा शहर की हालत ऐसी हो गई है कि कोई युवा नेता आज शहर में किसी दल को दिखाई नहीं देता । इस भ्रम को तोड़ते हुए चांपा के पत्रकार बंधु विकास तिवारी ने जांजगीर चांपा क्षेत्र क्रमांक 34 से अपना नामांकन 27 अक्टूबर को दाखिल किया है।उनकी सोच यह है कि कोसा कांसा कंचन के नाम से जाने वाले चांपा शहर को पुनः स्थापित करने के साथ विश्व पटल में स्थान दिलाना है।

हसदेव मैया से आसपास के जिले के सभी विद्युत इकाई चलते हैं और पूरा छत्तीसगढ़ रौशन होता है, छत्तीसगढ़ी राजगीत “अरपा पैरी के धार..” में छत्तीसगढ़ की इतनी महत्वपूर्ण नदी का नाम अंकित कराना । बाबा कलेश्वर नाथ पीथमपुर को हाईवे से जोड़ने वाला कॉरीडोर तथा हसदेव नदी में गेमन पुल से कुदरी बैराज तक हसदेव कॉरीडोर का निर्माण, मेडिकल कॉलेज चांपा और जांजगीर शहर के मध्य बनवाकर 1500 करोड़ का होने वाला लाभ दोनों शहर को दिलाना ।जिले में सभी इंडस्ट्री में हमारे जिले के 50% युवाओं को भर्ती की प्राथमिकता।
छत्तीसगढ़ में अभी तक केवल 5 संभाग हैं चांपा को छठे संभाग का स्थान देकर नया संभाग बनवाना । सांस्कृतिक एवम् पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं होने के बाद भी चांपा अभी तक इनसे अछूता है, इन दोनों क्षेत्रों में चांपा को विकसित करना प्रमुख उद्वेश्य है।
मौका मिलने पर छत्तीसगढ़ के हृदय कहे जाने वाले जिले को नाम स्वरूप स्थापित करने की जिम्मेदारी पूरा करने का वादा उन्होंने किया है।